रांची: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी में अनियमितता की जांच राज्यपाल द्वारा कराई गई थी। जांच में 74 लख रुपए की अनियमितता होने के मामले प्रकाश में आने के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के निर्देश पर लालपुर थाने में वर्तमान चेयरमैन, चार डॉक्टर सहित 6 के विरुद्ध कार्यपालक डंडा अधिकारी ब्रजलता द्वारा धोखा घड़ी की प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। चेयरमैन डॉक्टर शंभू प्रसाद सिंह, सोसाइटी के तत्कालीन सेक्रेटरी डॉक्टर सुशील कुमार, तत्कालीन सेक्रेटरी उषा नामसरिया, तत्कालीन एग्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर डॉ अशोक कुमार प्रसाद, डॉ जयप्रकाश गुप्ता और ट्रेजरर मलकीत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। वर्ष 2022 में राज्यपाल ने मामले की जांच कराई, तो पता चला कि सोसाइटी के पूर्व सदस्यों ने लगभग 74 लख रुपए से अधिक की वित्तीय अनियमियता की है। राज्य सरकार द्वारा दी गई राशि सहित ,गलत वाउचर, एडवांस , कार्यालय से प्राप्त राशि लगभग 1 लाखों 16 हजार से अधिक रुपए नगद खर्च कर दिए गए हैं। जिसको लेकर प्राथमिक की दर्ज की गई है।