झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले से अफवाहों के ढेर पर यह खबरें फैलती रही कि सरायकेला खरसावां जिले के कोलावीरा स्थित डीडी स्टील में 50 चालकों सहित हाईवे को बंधक बना लिया गया है जिसको लेकर पूरे सरायकेला जिला प्रशासन हलकान और परेशान रही। जिला प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जब छानबीन की और गंभीरता दिखाई तो मामला कुछ और ही निकला ।कोलाबिरा स्थित डीडी इंटरनेश्नल कंपनी में कोयला लदा 50 ट्रक और उसके चालकों को विगत सात दिनों से अगवा कर लिए जाने की खबर जांच पड़ताल में बिल्कुल ही भ्रामक निकाला। इस मामले में अभी तक कोई शिकायत जिला पुलिस या सरायकेला थाना पुलिस को अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। उपरोक्त बातें जिले के आरक्षी अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार ने गम्हरिया थाना में शनिवार को देर शाम एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कही। उन्होंने बताया कि ऐसी सूचना मिली है कि उक्त कंपनी प्रबंधक द्वारा चालक समेत 50 ट्रकों को पिछले एक सप्ताह से कंपनी परिसर में बंधक बनाकर रखा है, किन्तु यह तथ्य भ्रामक है। प्रथम दृष्टया यह बात पता चला है कि कोयला सप्लाई करनेवाले छत्तीसगढ़ निवासी राजेंद्र अग्रवाल द्वारा उक्त कंपनी में कोयला आपूर्ति की जाती है। पिछले दिनों जो कोयले की आपूर्ति की गई वह गुणवत्तायुक्त नही है। इस कारण ट्रक से उसे अनलोड नही किया जा सका है। हालांकि व्यवसायी द्वारा पुलिस के समक्ष किसी प्रकार की शिकायत नहीं कि गई है। खबरों की अफवाह से पूरे प्रशासन परेशान रही। खबर चलाने से पहले तथ्यों की सच्चाई को जानकर ही चलना चाहिए।