रांची: झारखंड सभी पार्टियों ने अपनी-अपने जीत के दावे करते हुए चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। झारखंड में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में संथाल की तीन सीटों पर होने वाला मुकाबला बेहद अहम हो गया है। एक जून को राजमहल, दुमका और गोड्डा में मतदान होगा। इनमें दुमका सीट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। क्यों कि यहां झामुमो से भाजपा में गई सीता सोरेन और झामुमो के नलिन सोरेन के बीच कांटो की टक्कर है।संथाल परगना प्रदेश की राजनीति का केंद्र बिंदु माना जाता है। राज्य की सबसे बड़ी क्षेत्रीय पार्टी झामुमो की जमीनी ताकत यहां के चुनाव को महत्वपूर्ण बनाती रही है। भाजपा ने भी इन तीनों सीटों पर जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
राजमहल सीट पर, झामुमो से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार लोबिन हेंब्रम ने मुकाबला रोचक बना दिया है। वे पार्टी उम्मीदवार विजय कुमार हांसदा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से सीपीआई (एम) ने भी उम्मीदवार उतारा है और भाजपा ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी को मैदान में उतारा है।
इन तीनों सीटों पर सीता सोरेन, नलिन सोरेन, प्रदीप यादव, निशिकांत दुबे, लोबिन हेंब्रम, विजय हांसदा और ताला मरांडी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस चुनाव में झामुमो और भाजपा के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है, जिससे मुकाबला अत्यधिक प्रतिस्पर्धात्मक और रोचक हो गया है।