पटना : बिहार की राजधानी पटना में ऑटो संघ के तीसरे दिन हड़ताल से राज्य की राजनीतिक सर गर्मी बढ़ी हुई है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ऑटो संघ को अपनी अपनी समर्थन देने के लिए ऑटो संघ से संपर्क कर रहे हैं । ऑटो चालकों ने अपनी मांग के समर्थन में 5 सितंबर को पटना बंद का ऐलान किया है। ऑटो चालक तीन दिनों से हड़ताल पर हैं। जंक्शन से पटना सिटी जाने वाले मुसाफिरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इस मामले को लेकर बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ के महासचिव राजकुमार झा समेत तमाम संघ के सदस्यों ने लालू प्रसाद से मुलाकात कर अपनी बातों को रखा है। लालू प्रसाद यादव ने भरोसा गया है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।ऑटो चालक संघ पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क ऑटो स्टैंड के हटाने का विरोध कर रहे हैं । हड़ताल की वजह से परिचालन ठप है ।लिहाजा पटना जंक्शन से पटना सिटी, राजेन्द्र नगर गुलजारबाग, कंकड़बाग, नाला रोड, हनुमान नगर, बाजार समिति, अगमकुआं आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है ।इस संबंध में ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहां की सरकार और प्रशासन की ओर से ऑटो चालकों को परेशान किया जा रहा है। स्टैंड हटा देने से इनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वे कहां से ऑटो चलाएंगे और कहां पार्किंग में लगाएंगे। इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसको लेकर ऑटो संघ तीन दिनों से हड़ताल पर रहते हुए 5 सितंबर को पटना बंद का ऐलान किया है।
Advertisement