नई दिल्ली प्रतीक सिंह : विगत दिनों संसद भवन की सुरक्षा में सेंध की वारदात ने देशवासियों को झकझोर कर और हैरान कर की रख दिया है । इस घटना के बाद से अब केंद्र सरकार ने पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंपने का निर्णय किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को संसद भवन परिसर के सर्वेक्षण का निर्देश दिया है, ताकि व्यापक स्तर पर CISF सुरक्षा और दमकल शाखा की नियमित तैनाती सुरक्षा को लेकर की जा सके। केंद्र सरकार के मंत्रालयों की सुरक्षा करने वाली CISF की सरकारी भवन सुरक्षा (GBS) इकाई के विशेषज्ञ व वर्तमान संसद सुरक्षा टीम के अधिकारियों के साथ सीआईएसएस के अग्निशमन और बचाव अधिकारी इस सप्ताह के अंत में सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ किए जाएंगे ।प्राप्त सूत्रों के अनुसार नए और पुराने दोनों संसद परिसर और उससे संबंधित इमारतों को CISF के व्यापक और कड़े सुरक्षा घेरे में लाया जाएगा। जिसमें संसद सुरक्षा सेवा (PSS), दिल्ली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संसद ड्यूटी समूह (पीडीजी) के मौजूदा दल भी मौजूद रहेंगे। CISF एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) है, जो वर्तमान में परमाणु और एयरोस्पेस डोमेन (उड़ान उद्योग संबंधी) के अंतर्गत प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों व दिल्ली मेट्रो के अलावा राष्ट्रीय राजधानी में कई केंद्रीय मंत्रालयों के भवनों की सुरक्षा करता है। संसद भवन की सुरक्षा अब सीआईएसएफ के हवाले करने का केंद्र सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है ।
December 5, 2024 8: 39 am
Breaking
- बड़े पैमाने पर बदले जाएंगे,डीसी एसपी और सचिव , ट्रांसफर पोस्टिंग कभी भी हो सकती है।
- अड्डेबाजों और अपराध के विरुद्ध आदित्यपुर पुलिस का मोटर साइकिल दस्ता अभियान हुआ सक्रिय।
- कोल्हान विश्वविद्यालय में कुलसचिव का स्वागत, पेंशन व पदोन्नति जैसे विषयों पर हुआ चर्चा।
- आदित्यपुर में वृहत रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान 5 दिसंबर को, दी गई चेतावनी।
- उषा मार्टिन में अंतरविभागीय खेलकूद प्रतियोगिता फिटनेस को बढ़ाने में खेलकूद की अहम भूमिकाः सुब्रत दत्त
- लैंगिक समानता और सशक्तिकरण की ओर: महिला इंटक का रिंकू राय के नेतृत्व में चला जागरूकता अभियान।
- रेलवे यूनियन की मान्यता के लिए हो रहे मतदान में करीब ग्यारह लाख से अधिक रेलवे कर्मचारियों के भाग लेने की संभावना।
- गोविंदपुर के आइसक्रीम फैक्ट्री में फायरिंग करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया हथियार के साथ गिरफ्तार।