Advertisements
Video Player
00:00
00:00
जमशेदपुर : जमशेदपुर का ऐसा बस्ती जहां 125 वर्ष से भी ज्यादा समय से लगातार प्रत्येक वर्ष समाज और परिवार की खुशहाली के लिए हरि संकीर्तन का आयोजन होता आ रहा है, इसी कड़ी में इस वर्ष भी बिरसानगर में स्थित मोहरदा बस्ती में सार्वजनिक राधा कृष्ण अखंड हरि नाम संकीर्तन समिति की ओर से 72 घंटे का हरि कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ आज से आरंभ हुआ है।
Advertisement
इसे लेकर बस्ती के प्रधान काशी प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हरि कीर्तन में 8 टीमें में भाग लिए है। जिसमें मोहरदा बस्ती के अलावा बांकुड़ा, पुरुलिया, मेदिनीपुर और झालदा से टीम, कीर्तन की प्रस्तुति दे रही है।वहीं तीनों दिन प्रसाद और भोग का वितरण भी किया जाता है। हरि कीर्तन का उद्देश्य समाज परिवार और देश में शांति खुशहाली की कामना करना है।
Advertisements
Video Player
00:00
00:00
Advertisement