साहिबगंज : साहिबगंज जिले में मंगलवार सुबह तीन बजे एक गंभीर रेल दुर्घटना हुई, जिसमें दो मालगाड़ियों के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोको पायलट की मौत हो गई, और सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के चार जवान घायल हुए। घटना के बाद, कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई, जिससे कई बोगियां पटरी से उतर गईं। घटनास्थल पर पहुंची दमकल टीमों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए। घायलों को इलाज के लिए बरहेट सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
यह हादसा बरहेट एमजीआर लाइन पर हुआ, जहां एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी, और दूसरी ट्रेन उसी ट्रैक पर आ गई, जिससे दोनों मालगाड़ियों की टक्कर हो गई। एक ट्रेन ललमटिया से फरक्का एनटीपीसी के लिए जा रही थी। इस हादसे के कारण की जांच की जा रही है। मालगाड़ियां और ट्रैक दोनों ही एनटीपीसी के हैं, और रेलवे से इसका कोई संबंध नहीं है। यह लाइन भागलपुर जिले के कहलगांव सुपर थर्मल पावर स्टेशन को पश्चिम बंगाल के फरक्का संयंत्र से जोड़ती है।