सरायकेला:(संजीव मेहता) : भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ सह समाजसेवी संस्था (IPTA) का 343वें बैठक के अवसर पर जमशेदजी नौसरवानजी टाटा की जयंती सामुदायिक भवन मांझी टोला आदित्यपुर में 11:00 बजे मनाई गई. मौके पर पूर्व पार्षद डॉक्टर नथुनी सिंह ने उन्हें श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किए. टाटा जी को बेहतर समाज की सेवा करने के लिए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ परमानंद मोदी ने अपने संबोधन में कहा की जमशेदजी टाटा एक युगद्रष्टा थे.
उन्होंने कहा कि जमशेदजी टाटा के सामाजिक कार्यों में हम सबों को भी सहयोगी बनना चाहिए. ताकि जमशेदजी टाटा का सपना साकार हो सके. इस मौके पर डॉक्टर परमानंद मोदी, डॉक्टर नथुनी सिंह, प्रेम दयाल सिंह, नवीन मिश्रा, सुबोध कुमार पंडित, पंकज कुमार गुप्ता, शिवकुमार महतो, ललन मिश्रा, स्नेह लता एवं अर्चना महतो, अनिल कुमार मेहता आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.