रांची :होली के त्योहार को देखते हुए भारतीय रेलवे ने रांची से एक नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी और त्योहार के दौरान यात्री भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल ने शनिवार को यह घोषणा की कि 02883/02884 रांची-गोरखपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
इस ट्रेन की शुरुआत और गंतव्य के बारे में विस्तृत जानकारी भी सामने आ चुकी है। ट्रेन की पूरी संरचना में कुल 22 कोच होंगे, जिसमें विभिन्न प्रकार के कोच होंगे। इनमें एक जनरेटर यान कोच, एसएलआरडी का एक कोच, सामान्य श्रेणी के चार कोच, स्लीपर क्लास के छह कोच, एसी 3-टियर के सात कोच, एसी 2-टियर के दो कोच और एसी प्रथम श्रेणी तथा एसी 2-टियर संयुक्त का एक कोच शामिल है।
होली के समय अतिरिक्त यात्रियों को ध्यान में रखते हुए यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगी, जिससे उन्हें यात्रा के दौरान अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। रांची से गोरखपुर तक की यात्रा के दौरान यह ट्रेन तेज गति से अपने रास्ते पर चलेगी और साथ ही महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुककर यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखेगी। रेलवे ने यह कदम यात्रियों की मांग और त्योहार के मौसम के दौरान उत्पन्न होने वाली भीड़ को देखते हुए उठाया है, ताकि लोग आराम से और सुरक्षित यात्रा कर सकें।