जमशेदपुर: जमशेदपुर यादगार 3rd मार्च को लेकर टाटा कंपनी के द्वारा आयोजित 186 वा संस्थापक दिवस को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है।इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कंपनी के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया 2 मार्च को जुबली पार्क लाइटिंग का उद्घाटन टाटा प्रतिमा के समीप शाम में किया जाएगा ,वही 3 मार्च को कंपनी परिसर और बिस्टुपुर पोस्टल पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
लेकिन इस वर्ष पोस्टल पार्क के समीप आयोजित होने वाली झांकियां प्रदर्शित नहीं की जाएगी,सिर्फ श्रद्धांजलि सभा का ही आयोजन किया जाएगा।वही इस वर्ष तीन कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा,जिसमें 1 मार्च को JRD में संचालित प्रेम ज्योति स्कूल का नया भवन नॉर्दन टाऊन में उद्घाटन होगा ,वही जुबली पार्क में pet सेरामोटोरियम का भी उद्घाटन किया जाएगा,इसके अलावा TMH में स्ट्रोक और स्पाइन सेंटर का भी जल्द शुरुआत होगी।