जमशेदपुर : जमशेदपुर के केरला पब्लिक स्कूल, बर्मामाइंस द्वारा आज दिनांक 11फरवरी 2025 को जे. आर .डी . स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्काईहाई के सह-संस्थापक तथा गोल्फर श्री दिग्विजय सिंह ने शिरकत की।उनका स्वागत स्कूल के चेयरमैन डॉ. श्रीकांत नायर ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया। इस दौरान एकेडमिक डायरेक्टर डॉ रचना नायर मौजूद थीं।इसके उपरान्त झंडोतोलन एवं मशाल प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम मार्च पास्ट किया गया. इस दौरान प्लस टू के छात्र इसकी अगवानी कर रहे थे । इसके बाद चैलेंजर हाउस, क्वांकरर हाउस, विक्टर हाउस, चैंपियन हाउस और एन.सी.सी कैडेट्स शामिल थे। मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया। साथ ही कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास तभी होगा, जब बच्चे पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी हिस्सा लेंगे| उन्होंने बच्चों से अपने अनुभव भी साझा किये| खेलकूद में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अपने संबोधन में चेयरमैन डॉक्टर श्रीकांत नायर ने कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासित रहते हुए खेलना चाहिए. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है. संबोधन के बाद मार्चपास्ट का समापन किया गया।
चैलेंजर, क्वांकरर, विक्टर, चैंपियन हाउस के विद्यार्थियों ने दौड़, रिले रेस, ताइक्वांडो आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा ड्रिल डिस्प्ले की रंगारंग प्रस्तुति दी गई । इन नौनिहालों की प्रस्तुति देख दर्शक गण मंत्र- मुग्ध हो गए , उसके बाद योग करते हुए स्वस्थ रहने का संदेश दिया।इस दौरान सभी छात्र काफी उत्साहित दिखे ।
मार्च पास्ट में क्वांकरर हाउस विजेता रहे। बेस्ट एथलीट बालक वर्ग का खिताब आदित्य तिवारी ने अपने नाम तथा बालिका वर्ग में अनुष्का जारिका ने अपने नाम किया। क्वांकरर हाउस ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन की ट्राफी अपने नाम कर ली तथा उपविजेता चैम्पियन हाउस रहा |बेस्ट अनुशासित हाउस चैलेंजर हाउस के बच्चे रहे । विद्यालय की प्राचार्या प्रियंका बरुआ ने अपने संबोधन में कहा कि खेल दिवस का आयोजन छात्रों को न केवल शारीरिक स्वास्थ्य की परीक्षण करने का अवसर देता है, बल्कि उन्हें टीम भावना, नेतृत्व एवं साझेदारी की भावना को समझने में भी मदद करता है | उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार के रूप में मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन अनिता गुप्ता एवं रोशेल एंथोनी ने किया तथा धन्यवाद-ज्ञापन रोशेल एंथोनी द्वारा किया गया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल शिक्षक राकेश कुमार राणा, मोहम्मद वसीम, टीचर शाहीन के अलावे विद्यालय के सभी शिक्षकों का अहम योगदान रहा ।