सरायकेला : सेराइकेला-खरसावां जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक मंगलवार को बड़ौदा मेडिकल हॉल, गम्हारिया में जिला अध्यक्ष श्री राजू चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 2 मार्च 2025 को होने वाली वार्षिक आम बैठक सह जिला संगठन के चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए श्री अनिल कुमार सिंह (कुमार मेडिकल, एस टाइप, आदित्यपुर) को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया जाएगा। यह वार्षिक आम बैठक सह चुनाव **होटल पारस हाईट, गम्हारिया** में आयोजित किया जाएगा।
बैठक में संगठन को मजबूत करने, दवा विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान और उद्योग से जुड़े अन्य अहम मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में **जिला संगठन अध्यक्ष राजू चौधरी, सचिव मनोज चौधरी, कोषाध्यक्ष अजय मिश्रा, सुमन कुमार झा, अनिल कुमार सिंह, प्रलय कुमार डे, सुदीप्त कुमार चटर्जी** समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों ने आगामी चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने का संकल्प लिया। साथ ही, संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया गया।