रांची : सरायकेला खरसावां जिले में इन दिनों अपराध और अवैध कारोबार पर खुफिया विभाग की निगाहें बनी हुई है। कोल्हान के कोलाहल में अब अगला बारी किसकी है, यह चर्चाएं बड़ी जोरों से चल रही है। कुछ दिनों पूर्व ही चांडिल के थाना प्रभारी सस्पेंड किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुफिया विभाग द्वारा चांडिल क्षेत्र में हो रहे अवैध कारोबार को लेकर रिपोर्ट की गई थी। जिसके आधार पर एक जांच टीम द्वारा जांच की गई, और जांच टीम के रिपोर्ट के आधार पर डीजीपी के आदेश पर , दिए गए निर्देश पर चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव को सस्पेंड कर दिया गया था । प्राप्त जानकारी के अनुसार खुफिया विभाग लगातार इन दिनों कोल्हान के सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बढ़तेअपराध और अवैध कारोबार से संबंधित रिपोर्टिंग कर रही है।
जिसके आधार पर और भी कोल्हान के कोलाहल में कुछ थानेदारों पर गाज गिरने की संभावनाएं बताई जा रही है। बढ़ने वाले थाना क्षेत्र में अपराध और अवैध कारोबार और कार्यों में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारीयों पर पुलिस मुख्यालय की निगाहें बनी हुई । जो पदाधिकारी पर गाज बनाकर गिर सकती है