सरायकेला / (संजीव मेहता) : आदित्यपुर पुलिस को गुरुवार को दोहरी सफलता मिली है। जहां अपहरण और रंगदारी के एक मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एक अन्य मामले में बीते 14 मई 2024 को टाटा स्टील गम्हरिया प्लांट में लोडर ऑपरेटर अभय सिंह हत्याकांड मामले में फरार चल रहे तीन युवकों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। अपहरण का प्रयास और लूट मामले में गिरफ्त में आए युवकों में गोलू कुमार सिंह, आदर्श कुमार और विकास राय शामिल है। इनके पास से पुलिस ने चार मोबाइल बरामद किए हैं। वही लोडर ऑपरेटर हत्याकांड मामले में पुलिस ने आकाश मुखी, सुमित मुखी और विकास योगी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस संबंध में प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए।
थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया, कि बीते 20 जनवरी को की रात करीब 11:00 जोमैटो के डिलीवरी बॉय खकरा सोरेन से ऑटो क्लस्टर के समीप तीन- चार युवकों द्वारा मारपीट कर उसकी मोबाइल छीन ली गई थी। साथ ही उसके फोन से 1800 रुपए जबरन ट्रांसफर कराया गया था। अगले दिन छीने गए मोबाइल के माध्यम से डिलीवरी बॉय के परिवार वालों से 8000 की रंगदारी की मांग की गई थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुसंधान एवं त्वरित उद्वेदन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था। टीम में के सामूहिक प्रयास तकनीकी एवं मानवीय सहयोग से इस कांड का उद्वेदन कर दिया गया है।