जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत विद्यापति गुरुद्वारा के समीप भाजपा बारीडीह मंडल बूथ अध्यक्ष प्रेम कुमार के घर से बीती रात चोरों ने गेट का ताला तोड़कर हीरो स्प्लेंडर की चोरी कर ली गई। घटना के बारे में प्रेम कुमार के भाई आशुतोष कुमार ने बताया, कि बीती रात में 10:00 बजे अपने घर के आंगन में प्रतिदिन की तरह हीरो स्प्लेंडर JH05CY 7542 खड़ा कर गेट में ताला लगा दिया था सबेरे जब 6:30 बजे उठे तो गाड़ी नदारत थी और गेट का ताला भी गायब पाया गया। शुरुआत में उन्हें लगा कि परिवार के किसी सदस्य ने मोटरसाइकिल ले गया हो, लेकिन पूछताछ करने पर पता चला, कि गाड़ी चोरी हो चुकी है।
परिजनों का कहना है, कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में काफी चोरी की घटनाएं होने लगी है। वैसे चोरी की घटना में चोर ताला तोड़ कर वही छोड़ देते हैं। लेकिन इस क्षेत्र में जितनी भी चोरी हुई है, उन सभी में चोर ताला भी साथ लेकर चले जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है, कि ये सभी चोरियां नशे में लिप्त युवकों के द्वारा घटना को अंजाम दे रहे हैं। बहरहाल घटना के बाद परिवार वालों ने सिदगोड़ा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस पूरी घटनाक्रम की जांच में जुट गई है।