जमशेदपुर : सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह की 358 वीं जयंती पूरे विश्व में सिखों के द्वारा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जमशेदपुर में भी उनकी जयंती के अवसर पर टेल्को गुरुद्वारा से पालकी साहब नगर कीर्तन निकाला गया। जिसमें हजारों की संख्या में सिख समाज के लोग शामिल हुए। इस दौरान सिख कमेटी द्वारा संचालित विभिन्न स्कूलों के सैनिकों बच्चे भी शामिल हुए। जिनके द्वारा छोटे से लेकर बड़े तक एक से बढ़कर एक लोमहर्षक करतब दिखा रहे थे। जिसे देख उपस्थित लोगों ने दांतों तले उंगली चबा ली। इधर टेल्को से लेकर टिनप्लेट, गोलमुरी, साकची गुरुद्वारा तक समाज सेवियों के द्वारा शिविर भी लगाया गया था वही सड़क किनारे नगर कीर्तन देखने के लिए महिला पुरुष बच्चों की जमावड़ा लगी थी।
इधर जयंती को लेकर साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सलाहकार सुरजीत सिंह ने बताया कि कमेटी की ओर से साकची गुरुद्वारा में तीन दिनों का अखंड पाठ आयोजित की गई, इसके समापन के उपरांत सवेरे से गुरबाणी शबद कीर्तन गायन का आयोजन किया गया वहीं लंगर की भी व्यवस्था की गई थी जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने प्रसाद के रूप में ग्रहण किए, उन्होंने यह भी बताया कि पालकी साहब के गुरुद्वारा पहुंचने पर भव्य रूप से पुष्प वर्षा और आतिशबाजी कर स्वागत किया जाएगा।