सरायकेला / (संजीव मेहता) : आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के फेज 3 में स्थित हाइवा कंपनी में पूर्व सिक्योरिटी गार्ड और उसके सुपरवाइजर ने रात को कंपनी में तैनात गार्ड पर गोली चलाई और लूट का प्रयास किया है। पुलिस ने इस घटना के दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इसकी जानकारी प्रेसवार्ता में थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि हाईवा कम्पनी के असिस्टेंट एच०आर० संजय कुमार गुप्ता के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराया गया, कि विगत दिनांक-04.01.25 को रात्रि करीब 08 बजे कम्पनी में पूर्व सिक्यूरिटी सुपरवाईजर समीर कुमार झा जो एमआईजी 18 आदित्यपुर-02 के निवासी हैं और उनके साथ सिक्योरिटी एजेंसी के क्षेत्रीय पदाधिकारी पद पर नियुक्त सर्वजीत शर्मा जो एलआईजी 12, आर्दश भवन, आदित्यपुर 02 में रहते हैं ने कम्पनी में आकर गेट पर तैनात सिक्यूरिटी गार्ड को गाली गलौज किया, धमकाया और कम्पनी में लूट की घटना को अंजाम करने की नीयत से गेट नहीं खोले जाने पर गार्ड पर गोली चला दी।
संजोगवश गोली किसी को नहीं लगी। कंपनी के असिस्टेंट एच आर संजय कुमार गुप्ता के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने उक्त दोनों आरोपी समीर कुमार झा पिता अरूण कुमार झा एवं सर्वजीत शर्मा पिता कृष्णा शर्मा के विरूद्ध केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर कानून कार्रवाई की जा रही है। दोनों आरोपी के विरुद्ध आर०आई०टी० थाना में कांड सं0-01 / 25 दिनांक 05.01.25, धारा-333 / 109 / 352 / 351(2)/ 3(5) BNS एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपी के पास से घटना में प्रयोग किये गए अवैध देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयोग किया गया आरोपी सर्वजीत शर्मा का मोटरसाईकिल संख्या जेएच 05 बीई 5847 को विधिवत् जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में स्वेच्छा पूर्वक अपना अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया है।