जमशेदपुर: वर्षों से बंद पड़े जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के केबल कंपनी में अचानक दोपहर में लगी आग देर रात तक भयावह रूप ले लिया और इसे लगातार अग्निशामक दल के द्वारा बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, बता दे की इस बंद पड़े कंपनी परिसर के चार दिवारी चारों तरफ से जर्जर अवस्था में है तो वही इससे सटे बस्ती की ओर चार दिवारी ना के बराबर है। अक्सर उसी टूटी हुई चारदीवारी से चोर कंपनी के अंदर प्रवेश करते हैं और सामानों को चोरी कर ले जाते हैं।
कई बार कंपनी में तैनात सुरक्षा कर्मियों के द्वारा की गई कार्रवाई में, कुछ घायल हुए है तो किसी की मौत भी हुई है, लेकिन इस बार आशंका जताई जा रही है कि चोरी की नीयत से घुसे चारों ने ही,चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद आगजनी कर फरार हो गए। वैसे अग्निशामक दल के द्वारा इस आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।