जमशेदपुर : जमशेदपुर के सुंदर नगर थाना परिसर में स्थित मालखाना में अचानक आग लग गई। जहां रखी कई चार चक्का वाहन जल कर राख हो गई, वहीं आग की लपटे बढ़ते देख आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इधर पुलिस के अनुसार अचानक परिसर में आग की लपटे उठने लगी। जिसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद 4 दमकलें पहुंच कर घंटों अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका,पुलिस ने आशंका जताई हैं, कि असामाजिक तत्वों के द्वारा यह आग लगी गई होगी।
जिससे मालखाना में रखी सामानों के साथ एक दर्जन से ज्यादा वाहने जल कर राख हो गई है। अब सवाल उठता है, कि थाना परिसर असामाजिक तत्वों के हाथों कितना सुरक्षित है,वही किसी मुकदमे में न्यायलय द्वारा जब्त सामानों को वापस करने का निर्देश दिया जाता है। तब उस समय कैसे प्रस्तुत करेंगे।फिलहाल यह जांच का विषय है, कि आखिर आग कैसे लगी।