अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला सरायकेला खरसावां द्वारा चित्रांश सुमन होटल गुडविल, आदित्यपुर कांड्रा,रोड मे
प्रातः 11:00 से लाल बहादुर शास्त्री की 119 वी जयंती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वी जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम महासभा अध्यक्ष सत्य प्रकाश द्वारा विशिष्ट अतिथियों तथा उपस्थित पदाधिकारी, चित्रांश सुमन का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि मनोनीत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव, प्रांतीय प्रतिनिधि सुमन गिरीश चंद्र पदाधिकारीयों सदस्यों द्वारा लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए। महासभा अध्यक्ष सत्य प्रकाश उपाध्यक्ष श्री इंद्रदेव महामंत्री गिरीश चंद प्रसाद एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा सुनील कुमार श्रीवास्तव को पुष्प गुछ, नारियल भेंट कर एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गय साथ ही श्री सुमन को भी सम्मानित किया गया।महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के बारे में श्री इंद्रदेव जी ने विस्तार से अपनी बात कही। सुनील कुमार श्रीवास्तव ने भी अपनी बात साझा की उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के लोगों को दिया जाए तो संगठन और भी मजबूत होगा। बारी-बारी से सभी ने अपने अनुभव को विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन युवा अध्यक्ष राजेश ने की एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री गिरीश चंद्र प्रसाद ने किया कार्यक्रम में पंकज सिंन्हा, संजीव कुमार श्रीवास्तव, देवव्रत बिशाल बिनय पंकज श्रीवास्तव, अमन सुमन , इंद्रदेव , नीरज कुमार सिंन्हा, राजेश , गिरीश चंद्र प्रसाद, सत्य प्रकाश एवं चित्रांश उपस्थित रहे।