सरायकेला : करीब 50 वर्षों से रेलवे की जमीन पर बसी शर्मा बस्ती के अस्तित्व पर संकट आ गया है. रेलवे आज इस बस्ती के चिन्हित 70 घरों को तोड़ने की कार्रवाई करेगा. बता दें कि रेल प्रशासन को लाइन विस्तारीकरण में अड़चन आ रही है यही वजह है कि रेलवे ने मंगलवार को रेलवे आरआईटी मोड़ आदित्यपुर के पास स्थित शर्मा बस्ती में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इस दौरान रेलवे की जमीन पर बसी अवैध रूप से बनाए गए कुल 70 चिह्नित कच्चे और पक्के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान के लिए रेल प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. रेलवे की भूमि पर अवैध कब्जे के कारण लाइन विस्तारीकरण का कार्य बाधित हो रहा था. प्रशासन के अनुसार, अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन पर ट्रैक रिलेयिंग ट्रेन मशीन (टीआरटी) का निर्माण किया जाएगा जिससे रेलवे के कार्यों में सुगमता आएगी।