जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिष्टुपुर राम मंदिर में आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम कमेटी की ओर से कार्तिक पूर्णिमा के अंतिम सोमवार को दीपोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 7000 से 9हजार के लगभग द्वीप जलाए गए दीप प्रज्वलन से पूर्व मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया। इसके उपरांत पुरोहितों के द्वारा भगवान शिव की पूजा की गई।जिसके बाद कार्यक्रम में शामिल सैकड़ो की संख्या में महिलाएं द्वीप को प्रज्वलित की।इस मौके पर पुरोहित कॉन्डमचारलु, कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जम्मी भास्कर और अध्यक्ष बी डी राव ने इस उत्सव के बारे में जानकारी देते बताया कि वैसे तो दक्षिण भारतीय समाज के लिए कार्तिक मास अभी चल रहा है, लेकिन कार्तिक मास का अंतिम सोमवार को प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
जिसके माध्यम से मान्यता है कि भगवान शिव और राम की आराधना करते हुए अंदर की बुराइयों को समाप्त करना और अज्ञानता को छोड़ ज्ञान का प्रवेश कराना है। इसे लेकर मुख्य अतिथि के तौर पर निवर्तमान विधायक सरयू राय ने भी पर्व से संबंधित अपनी बातें रखी।