सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिले के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर ने the राष्ट्रीय न्यूज़ की खबर को गंभीरता से लेते हुए गम्हरिया सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी को 11 माह के बच्चे के साथ ठंड में भटक रही महिला को घर में रखवाने का निर्देश दिया ।जिसके आलोक में 11 माह के बच्चे के साथ ठंड में भटक रही महिला को गम्हरिया बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश नंदिनी द्वारा पीड़ित महिला चांदनी देवी को आदित्यपुर थाना के सहयोग से, घर में रखवाया। घर में रहने के बाद महिला ने अधिकारियों को धन्यवाद कहा।
आज सुबह the राष्ट्रीय न्यूज़ में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी कि सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर वानी विद्या मंदिर स्कूल के पास गम्हरिया अर्जुन प्रसाद के बेटे अमित कुमार की पत्नी चांदनी देवी अपने ही घर में रहने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रही है। अपनी दर्द ब्यां करते हुए गम्हरिया थाना पर गंभीर आरोप लगाया है। जबकि आदर्श नगर आदित्यपुर थाना क्षेत्र में होने की बातें कही जा रही है। ठंड में 11माह के बच्चे के साथ एक पीड़ित महिला ने अपनी दुख भरी दास्तां सुनते हुए कहा कि मेरे साथ पूर्व में भी मेरे पति अमित कुमार एक महिला के साथ उनके नाजायज संबंध है और वह महिला मेरे को पूर्व में जान से पति के साथ मिलकर करने की प्रयास की थी। मैं कल आई तो घर में मेरे पति नहीं है। सास ससुर बगल में ही फ्लैट में कहीं रहते हैं । ससुर को कहना है कि हम नहीं आएंगे तुमको जहां जाना है जाआओ ।पति भी नहीं आ रहे हैं घर में । मैं जाऊं तो कहां जाऊं। 2 साल पूर्व हम दोनों के शादी सभी परिवार वालों की राजामंदी से धूमधाम से हुई है। दहेज में भी ₹600000 और गहने सहित सभी सामान दिए गए है। शादी के 6 माह बाद से ही पति और सास ससुर द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। आज मैं गाड़ी के गैराज में और बरामदा में 11 माह के बच्चे के साथ ठंड में रात गुजर रही हूं ।कोई मुझे मदद नहीं करना चाह रहा है। मैं प्रशासन से मांग करती हूं कि मेरे घर के ताले खुलवाए और मुझे न्याय दिलाए। The राष्ट्रीय न्यूज़ में खबर चलने के बाद सरायकेला एसडीपीओ समीर सवैया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहां की सख्त कार्रवाई होगी, स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया गया है। वहीं प्रकाशित खबर को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर ने गंभीरता से लेते हुए गम्हरिया सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी को महिला को घर में रखवाने का निर्देश दिया ।जिसके आलोक में गम्हरिया सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी द्वारा आदित्यपुर थाना के सहयोग से पीड़ित 11 माह के बच्चे के साथ ठंड में भटक रही चांदनी देवी को अपने घर में सास ससुर के साथ रखवाया । पीड़ित महिला ने प्रशासन और the राष्ट्रीय न्यूज़ को धन्यवाद कहा।