रांची: सरायकेला खरसावां जिला के उत्पाद जिला अधीक्षक श्रीमती विमल लकड़ा के निर्देश पर अवैध शराब भट्ठियों के खिलाफ लगतार अभियान चलाए जा रहा है ।इसी अभियान के कड़ी में आज एक साथ जिले के कई क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलते हुए कई भट्ठियों को नष्ट किया गया। राज्य में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर तक टीम गठित की गई है। आईजी अमोल होमकर वी को राज्य के नोडल पदाधिकारी का कमान दिया गया है ।
कमान मिलते ही नोडल पदाधिकारी द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान तेज किया गया है। इसी अभियान के तहत सरायकेला खरसावां जिले की उत्पाद अधीक्षक श्रीमती विमला लकड़ा द्वारा नई जगह पर प्रभार लेने के बावजूद ही कुछ दिनों में पूरे जिलों में एक साथ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में कई भट्ठियों को विनष्ट करते हुए गम्हरिया थाना क्षेत्र के जमजोरा, बिरजुगुतू, घातकीडीह, गंंडे डुगरी, मे स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से महुआ 3000 kg,चुलाई शराब 100लीटर,बरामद किए गए हैं।
उत्पाद अधीक्षक विमल लकड़ा ने बातचीत के दौरान बताया कि अभियान लगातार जारी रहेंगे।