सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व में लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे छापेमारी अभियान से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मिले गुप्त सूचना पर जिला खनन पदाधिकारी ने
राजनगर थाना अंतर्गत कालाबेरिया टेंटोपोसी मार्ग में अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जप्त करते हुए ज्योति शंकर सतपति द्वारा नदी से निकलने वाले चार ढोंगी नाव को भी नष्ट कर दिया है।
वही खनन विभाग घुसकर को गुप्त सूचना मिली थी कि राजनगर थाना क्षेत्र में नदी से बालू की अवैध निकासी धड़ल्ले से किया जा रहा है तत्पश्चात खनन पदाधिकारी के निर्देशन में गठित टीम ने उक्त स्थल पर छापेमारी की। छापामारी के दौरान टेंटोपोसी मार्ग से एक ट्रैक्टर को जप्त कर नदी से निकलने वाले चार ढोंगी नाव को भी नष्ट कर दिया है।
लगातार चलाई जा रहे जिले की खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति द्वारा छापामारी अभियान में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए कई गाड़ियां जाप करते हुए कई लोगों पर फिर कर कई लोगों को जेल भेज दिया गया है। कुछ दिनों पूर्व ही
राजनगर और सरायकेला थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान दो ट्रैक्टर पकड़े गए, जिनमें अवैध रूप से बालू लदी हुई थी। इसी तरह रात्रि में,चांडिल तिरूलडीह क्षेत्र में भी छापेमारी अभियान चलाया गया, जिससे माफियाओं में हड़काम मचा हुआ है। इससे पहले आदित्यपुर और गम्हरिया क्षेत्रों से भी अवैध बालू ढुलाई में शामिल दो-दो ट्रैक्टर पकड़े गए थे।जिला खनन पदाधिकारी द्वारा की जा रही इस सख्त कार्रवाई से बालू माफियाओं में भय व्याप्त है। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने सुबह अपनी टीम के साथ छापेमारी की, जिससे माफिया गिरोहों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इस अभियान के दौरान दो ट्रैक्टर बालू सहित जप्त किए गए हैं, और आगे की कार्रवाई जारी है।
पूर्व में भी ज्योति शंकर सतपथी ने नदी में घुसकर अवैध रूप से बालू निकालने वाली नावों को जप्त कर नष्ट किया था। उनकी इस कार्रवाई से जिले में बालू माफियाओं के खिलाफ दबाव बढ़ता जा रहा है, जिससे माफियाओं में दहशत का माहौल है। विभाग की लगातार छापेमारी और अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से जिले में बालू माफियाओं की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है।
[10/23, 05:36] Press Ak Mishra Self Gio: जिला खनन पदाधिकारी की बालू माफियाओं पर कार्रवाई से मचा हड़कंप