सरायकेला : दिनांक-08.10.2024 की सुबह करीब 05:00 बजे सूचना प्राप्त हुआ कि कपाली ओ०पी० अंतर्गत इस्लाम नगर, बाबा कुंडी, नियर हाजरा मस्जिद के पास मो0 सलीम, उम्र – 62 वर्ष, पिता – स्व0 अब्दुल रज्जाक, पता- इस्लाम नगर, नियर हाजरा मस्जिद, बाबा गुंडी के सर पर गैता से मार कर हत्या कर दिया गया है। इस सूचना के सत्यापन व आवश्यक कारवाई करते हूये मृतक की पहचान पास मो0 सलीम, उम्र-62 वर्ष · पिता-स्व0 अब्दुल रज्जाक, पता – इस्लाम नगर नियर हाजरा मस्जिद, बाबा गुंडी, थाना-चांडिल (कपाली ओ0पी0) के रूप में हुई। तत्पश्चात मृतक मो0 सलीम की पत्नी नईमा खातुन के लिखित आवेदन आधार पर चांडिल (कपाली ओ०पी०) थाना कांड सं0-229 / 24, fa0-08.10.24, धारा-103(1)/351(3) / 51 (3) / 61 (2) / 3 ( 5 ) BNS विरूद्ध फैयाज अंसारी उर्फ दानिश, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता–सईद अंसारी, सा० – ग्राम सुंदुरू, एयरटेल टावर के पीछे, थाना- कुडु, जिला – लोहरदगा अंकित किया गया है। अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि प्रा० अभि0 फैयाज अंसारी उर्फ दानिश के द्वारा उसकी पहली पत्नी साईका परवीन की दूसरी शादी करने को लेकर आक्रोश में आकर लोहे का गैता से सर में मारकर हत्या कर दिया गया था। तत्पश्चात कांड के उदभेदन एवं संलिप्त अपराधी के गिरफतारी हेतू पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावा महोदय के दिशा निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल एवं पु०नि० चांडिल अंचल के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया । छापामारी दल द्वारा तत्परतापूर्वक कार्य करते हुये मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड के प्रा० अभि0 फैयाज अंसारी उर्फ दानिश, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता – सईद अंसारी, सा० – ग्राम सुंदुरू, एयरटेल टावर के पीछे, थाना-कुडु, जिला-लोहरदगा को कांड अंकित होने के 24 घंटा के अंदर गिरफतार कर लिया गया एवं उपरोक्त गिरफतार अभि0 के अपराध स्वीकारोक्ति ब्यान में अपना अपराध भी स्वीकार किये है। गिरफतार अभि0 फैयाज अंसारी उर्फ दानिश को आज दि0-09.10.24 को गिरफतार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।
जप्त सामानो की विवरणी :-
1. अपराध कारित करने में प्रयोग किया गया एक लोहे का जंग लगा हुआ गैता जिस पर खून लगा हुआ
2. घटनास्थल से कॉटन गाज मे मृतक का खून
3. घटनास्थल से मृतक मो0 सलीम का खून लगा कपड़ा ।
छापामारी दल में शामिल सदस्यः-
(1) श्री अरविंद कुमार बिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय, चांडिल
(2) श्री अजय कुमार, पु०नि० चांडिल अंचल
(3) पु०अ०नि० सोनू कुमार, ओ०पी० प्रभारी कपाली ओ०पी०
(4) पु0अ0नि0 कौशल कुमार, कपाली ओ०पी०
(5) पु०अ०नि० असलम अंसारी, कपाली ओ०पी०
(6) पु०अ०नि० हीरालाल मुंडु
कपाली ओ0पी0 के सशस्त्र बल