बीजापुर (छत्तीसगढ़) : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें से 14 पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये नक्सली राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के उच्च अधिकारियों के सामने अपनी बंदूकें सौंपने के लिए आए। बीजापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि नक्सलियों ने माओवादी विचारधारा को निरर्थक और अमानवीय बताते हुए आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया।
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के प्रमुख नेताओं द्वारा आदिवासियों का शोषण और आंदोलन में बढ़ते विवादों के कारण वे इस रास्ते पर आए हैं। इसके अतिरिक्त, सुरक्षा बलों द्वारा स्थापित किए गए शिविर और ‘निया नेल्लनार’ (आपका अच्छा गांव) योजना का भी इन पर प्रभाव पड़ा है, जिसमें दूरदराज के इलाकों में आवश्यक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन नक्सलियों का पुनर्वास सरकार की नीति के तहत किया जाएगा, ताकि वे समाज की मुख्यधारा में समाहित हो सकें। यह आत्मसमर्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य दौरे से कुछ घंटे पहले हुआ।