बीजापुर (छत्तीसगढ़) : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की, जब उन्होंने 45 लाख रुपये के इनाम वाली महिला नक्सली गुम्माडिवेली रेणुका को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर हुई, जहां सुरक्षाबलों ने दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की सदस्य रेणुका को ढेर कर दिया। रेणुका के खिलाफ छत्तीसगढ़ शासन ने 25 लाख और तेलंगाना सरकार ने 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि सुरक्षाबलों को जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इसके बाद, दंतेवाड़ा जिला रिजर्व गार्ड और बस्तर फाइटर्स के जवानों को गश्त के लिए भेजा गया। रविवार को सुबह करीब 9 बजे सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो लगभग दो घंटे तक चली। इस अभियान में सुरक्षाबल को बड़ी सफलता मिली, और रेणुका को मार गिराया गया। इस कार्रवाई से इलाके में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।