एनएसएस एवं UNICEF के संयुक्त तत्वावधान से लगा जाँच शिविर ।
जमशेदपुर : केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में एनएसएस , UNICEF ,के संयुक्त तत्वावधान मे स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न प्रकार के चेकअप किए गए ।जिसमें मुख्य रूप से आई चेक अप,फुल बॉडी चेक अप एवम स्त्रीरोग जांच हेतु डॉक्टर्स की टीम ने कॉलेज में 150 स्टूडेंट्स की निशुल्क चेकअप किया।इस कैंप में Dr.एस कुमार, स्त्रीरोग विशेषज्ञ रेणु शर्मा एवम संजीव नेत्रालय से तकनीकी विषशज्ञ की टीम व पोषण विज्ञानी जितेंद्र श्रीवास्तव द्वारा जांच की गई। इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल Dr मीता जखनवाल ने एनएसएस टीम के कार्यों की प्रशंसा की और एनएसएस स्वयंसेवकों को भविष्य में ऐसे कार्यक्रम करवाने के लिए प्रोत्साहित किया।कॉलेज को ऑर्डिनेटर Dr रीता कुमारी ने स्टूडेंट्स को अनुशासित जीवन चर्या जीने की सलाह दी। इस कार्यक्रम को आयोजित करवाने में एनएसएस प्रोग्राम को ऑर्डिनेटर श्रीमती शशि किरण तिवारी एवम यूनिसेफ एंबेसडर श्री अभिषेक कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।अभिषेक कुमार ने स्वयंसेवकों को यू रिपोर्ट के तहत रजिस्टर्ड करवाया।Dr संगीता सरकार एवमDr मुकेश मिश्रा के निरीक्षण में कार्यक्रम संपादित हुआ।स्वयंसेवकों में रिया कुमारी,तुषार,कुमार स्नेह,तूलिका और अस्विका,पवन,हरपाल जी, व सूरज इन सभी ने कैंप को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई। लगातार इस तरह के कार्यक्रम किए जाने की बातें कही गई