जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत क्रॉस रोड नंबर 8 में पिछले 27 वर्षों से जमीनी विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, ऐसे में कई बार दो परिवारों के बीच हुए जानलेवा हमले में घायल भी हो चुके हैं। इधर 28 मार्च को घटित मारपीट की घटना के बारे में घायल हरदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, उनके परिवार के द्वारा सिदगोड़ा क्रॉस रोड नंबर 8,ब्लॉक नंबर 9 में स्वर्गीय जनरैल सिंह से 1990 में 40 बाई 60 और 1998 में 40 बाई 45 की जमीन लगभग 3 लाख में खरीदी थी जो जमीन रजिस्ट्री उनके नाम होने के बाद जनरैल सिंह के पुत्र दलबीर और सुखदेव सिंह जमीन की बिक्री ना कर भाड़ा में देने की बात कह विवाद करने लगा, यह सिलसिला लगातार चलता गया।
इस बीच 2005 में न्यायालय ने हरदेव सिंह के नाम डिग्री दे दी इसके बाद से विवाद और बढ़ गया,इस बीच हरदेव सिंह
2023 में उस जमीन पर घर बनाने लगे वहीं हो रहे विवाद को देखते हुए उन्होंन स्थानीय थाना, जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप कर निष्पादन करने की मांग की, जिसके आलोक में सी ओ ने 2024 में अमीन को भेज कर विवादित जमीन की नापी कराकर रिपोर्ट विभाग को सौंप दी। अब जब उन्होंने अपने अधीन वाली खाली जमीन पर गैरेज बनाना का प्रयास करने लगे तो 8 और 28 मार्च को सुखदेव और दलवीर के परिवार वालों ने कार्य करने से रोक दिया और मारपीट पर उतारू हो गए ,जिसमें एक पक्ष से हरदेव सिंह और उसके पुत्र परविंदर सिंह और दूसरे पक्ष से सुखदेव सिंह घायल हो गए,यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने घायलों का इलाज एमजीएम में कराया। लेकिन अब परिवार वाले किसी अनहोनी की घटना से आशंकित होते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर न्याय उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।