सरायकेला खरसावां जिले के खरसावां थाना अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों के बीच मच्छरदानी, छाता ,फावड़ा, दराती, और खुरपी, वहीं युुवा को खेलकूद के लिए सामग्री दिया गया। छात्र-छात्राओं को बैग, पेन पेंसिल बॉक्स और पाठन सामग्री दी गई । गांव के विकास में नक्सली बाधक है, कमांडेड श्री अमीत कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा। सीआरपीएफ 133वी बटालियन का उद्देश्य ग्रामीण की सुरक्षा के साथ-साथ गांव का विकास, करना भी है । सीआरपीएफ के कमांडेड अमीत कुमार के निर्देशन में सीआरपीएफ 133 बटालियन द्वारा जिले के खरसावां प्रखंड के रायजमा में स्थित सीआरपीएफ 133 कैंप में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों के बीच सामग्री का वितरण किया गया। रायजमा में सीआरपीएफ कमांडेड श्री अमीत कुमार द्वितीय कमांडेड श्री संदीप द्विवेदी, नियाज अहमद असिस्टेंट कमांडेड ने सीधा संवाद स्थापित करते हुए जरूरतमंद ग्रामीणों को साड़ी मच्छरदानी छाता फावड़ा, दराती और खुरपी दिया गया। वहीं युवा को खेल सामग्री और छात्रों को स्कूल बैग पेन पेंसिल बॉक्स और पाठन सामग्री दिया गया। वहीं गांव के प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्रियों फुटबाल वालीबाल क्रिकेट बैट स्टंप गेंद दिया गया।कमांडेड श्री अमीत कुमार ने कहा कि नक्सली, गांव के विकास में बाधक हैं। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ का उद्देश्य ग्रामीणो की सुरक्षा के साथ-साथ गांव का विकास करना भी है। ताकि ग्रामीण खुशहाल जिंदगी जी सके। नक्सलियों को अपने गांव में पनाह नहीं दे। ऐसे लोग गांव में आते हैं तो हमको सूचित करें ।आगे उन्होंने ग्रामीणों को भय मुक्त होकर जीवन जीने की बाते कही। उन्होंने कहा कि इस तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं एवं समाज की कमजोर वर्गों को विकास करना है,समाज से जोड़ना, एवं जनता की मदद करना है। जिससे कि आम जनता अधिक से अधिक लाभान्वित हो तथा सरकार के प्रति आम जनता में विश्वास पैदा हो। तभी अतिक्रमंंकरियो के शोषण से अपने जिंदगी को बेरंग समझने वाले ग्रामीणों के चेहरे पर सुकून दिखता है। ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करना एवं ग्रामीणों के बीच सुरक्षा के साथ विकास का वादा से ग्रामीण को चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। इस मौके पर सीआरपीएफ के द्वितीय कमांडेड श संदीप द्विवेदी , कमांडेड श्री नियाज अहमद ,इंस्पेक्टर राजेंद्र पाटील, साथ में सिविल पुलिस के SHO,SAT के अधिकारी एवं कार्मिकगण साथ समवाय के सभी कार्मिक जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे