जमशेदपुर : गोलमुरी थानांतर्गत स्लैग रोड में चाय का बकाया 5 रुपया मांगने पर नशेड़ी युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ कर महिला सहित परिवार के 3 सदस्यों की जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना के बारे ने घायलों ने बताया कि, बीती रात लगभग 9 बजे की है,जब स्लैग रोड के रहने वाले पूरेन कोलेट अपने चाय दुकान में दुकानदारी कर रहा था, तभी नायडू कालोनी के रहने वाले राजू टोप्पो और डेंगू अपने चार पांच साथियों के साथ पहुंचा और चाय पीकर जाने लगा, जिसे लेकर पैसे की मांग करने पर आरोपी मारपीट करने लगे,हो हल्ला सुन पूरेण के बचाव में मां सुलोचना,पिता जादूमनी और प्रीतेश के आने पर नशे मे धुत्त युवकों ने सभी की जमकर पिटाई कर दुकान के सारे सामानों को तोड़ फोड़ कर फरार हो गए।
इस घटना में सुलोचना गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देख परिजन उसे मर्सी अस्पताल ले जाने के प्रयास कर रहे है। घायलों का कहना है कि आरोपियों के द्वारा पूर्व में भी बकाया मांगने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था।इधर घटना को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए गोलमुरी पुलिस ने मुख्य आरोपी राजू और डेंगू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।